Fun And Humour
Jolly LLB 2 Tariler Spoof And It Is Hilarious


By Urvashi Rai
- Jan 04, 2017
- 3278 views
आप खुद के मजाक उड़ाए जाने को किस हद तक बर्दाश्त कर सकते हैं? अरे जब तक बातें बिल्कुल ही पर्सनल ना हो जाएं। लेकिन, अक्षय कुमार उर्फ़ राजीव भाटिया हमारे आपसे थोड़े ऊपर के लोग हैं।
अजी राजीव भाटिया का नाम सुन कर पगलाइए नहीं।
अब किसी ने इस ट्रेलर के फ़ॉर्मेट पर अक्षय कुमार का भरपेट मजाक उड़ाया। एकदम पर्सनल। लेकिन अक्षय कुमार भी ऐसे ही खिलाड़ी नहीं हैं, गुरु।
मैं उन्हीं रुस्तम, एयरलिफ्ट और खिलाड़ीयों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की ही बात कर रहा हूं।
अभी 2017 की फ़रवरी में इनकी फिल्म जॉली एलएलबी-2 आने वाली है। जिसके आने से पहले ही खूब सारा बवाल कटा था। कभी कोई अरशद वारसी को क्यों हटाए।
तो कभी कुछ और। लेकिन जब ट्रेलर आया तो लोगों को समझ आ गया था कि फिल्म अक्षय को लेकर उड़ेगी।
पिछले हफ्ते ही फिल्म का ट्रेलर भी आया था। जो कि लोगों को खूब अच्छा लगा।
उन्होंने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया। और कहते हैं कि
मैं हंसते-हंसते पागल हो गया।
Since imitation is the sincerest form of flattery...have a look, this really cracked me up 😂😂😂#JollyLLB2 --> — Akshay Kumar (@akshaykumar) January 3, 2017
अब आप भी आए हैं जनाब तो ये वीडियो देखते जाइए। मज़ा तो आना ही है। लड़के ने कसम से अक्षय कुमार की आवाज़ और एक्सप्रेशन एकदम कॉपी कर दी है!
वीडियो देखते जाएं...